WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाएं और AdSterra से Monetize करे

blogger-par-website-banaye-aur-adsterra-se-monetize-kare
5/5 - (1 vote)

दोस्तों, आज के इस लेख में मैं आप लोगों को Blogger website पर एक बेहतरीन blog बनाकर उसे monetize करने के विषय में पूरी जानकारी दूंगा। क्योंकि आज 2025 में Google AdSense का approval लेना बहुत कठिन हो गया है, और ऐसे में यदि आप बार-बार AdSense approval में rejection face कर रहे हैं, तो आपको AdSense के alternative ad networks का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।

वैसे तो, अगर आप Google पर ‘Google AdSense alternative‘ search करेंगे, तो आपको हज़ारों ad networks की list मिल जाएगी। परंतु, क्या इनमें से सभी ad networks आपके blog के लिए लाभदायक होंगे? इसका उत्तर ‘नहीं’ और ‘हाँ’ दोनों हो सकता है। चलिए, इसे विस्तार से समझते हैं।

मैंने एक sports news blog की शुरुआत BlogSpot पर की थी और मैंने sports news पर लगभग 30 articles लिखे। बाद में, जैसे ही मेरी website 1 से 2 महीने पुरानी हुई, मैंने Google AdSense के लिए apply किया। परंतु, कुछ कारणों से मुझे AdSense का approval नहीं मिला। मैंने एक बार फिर try किया, और मुझे फिर rejection का सामना करना पड़ा।

जब मैंने research किया, तब मुझे पता चला कि news articles वाली websites Google पर already बहुत सारी मौजूद हैं। इस कारण से, यह Google के लिए unique content नहीं है, इसलिए Google बहुत कम news websites को Google AdSense approval देता है।

अब, क्योंकि मैं इस news blog पर 3 महीने लगा चुका था, तो मुझे अन्य ad network alternatives का इस्तेमाल करना पड़ा। और आप मानेंगे नहीं, मैंने बहुत सारे ad networks use किए, पर सब घटिया ad networks निकले। मुझे उनसे कोई भी अच्छी earning नहीं हो पाई। फिर मैंने Adsterra का इस्तेमाल किया, जिसमें मुझे अच्छे results मिले।

इसलिए आज मैं आपको Adsterra का approval लेने से लेकर Blogger website पर monetization setup करने तक पूरी जानकारी दूंगा।

सबसे पहले तो आप blogger.com website पर जाएं और अपने लिए एक blog का चयन करें। आप इसमें blog के लिए name, URL और अन्य सभी required things पहले research करें, बाद में blog ready करें।

उदाहरण के लिए, मैं मान लेता हूं आप एक News Filmy Blog शुरू करना चाहते हैं। इसलिए, हम सबसे पहले BlogSpot पर जाएंगे और ‘moviesreelsbundle.blogspot’ नाम का एक domain select करेंगे। बाद में, हम इस blog का title ‘My Filmy Duniya’ रखेंगे और अपने blog का कुछ basic setup कर लेंगे।

क्योंकि हम AdSense alternative Adsterra platform का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो यह network भी आपकी website पर approval तभी देगा जब आपकी website पर कुछ content मौजूद होगा या website पर अच्छा traffic होगा।

तो सबसे पहले, हम ‘My Fitness’ से संबंधित 20 से 25 articles को अपनी website पर publish करेंगे। और articles का आप ध्यान से SEO कर लीजिए, feature image लगाएं, और यदि website content में embedded links को embed करने की ज़रूरत हो, तो आप वह भी कीजिए।

जैसे मैंने हमारे YouTube video में आपको बताया है कि कैसे आप movies पर Reels बनाकर अपने blog का URL लगा सकते हो। और ऐसे Reel बनाने के लिए आपको Reels के एक bundle की ज़रूरत होगी। तो इसीलिए मैं नीचे आपके पूरे 1000 movies के Reels bundle का download link दे रहा हूँ। और इस bundle की सहायता से आप बहुत अच्छे film पर Reel बना पाएंगे।

30
Please wait, generating file
Click Here to Download

इस Reel bundle का इस्तेमाल आप किसी भी video editor या फिर software पर कर सकते हैं। याद रखें, आप latest या iconic movies को ही target करें, क्योंकि इन पर आपको ज़्यादा views मिलेंगे। और जितना ज़्यादा लोगों के साथ आपका interaction होगा, उतने ज़्यादा आप अपनी website पर लोगों को ला पाएंगे।

यदि आप अपने blog पर Adsterra approval लेना चाहते हैं, तो आप मेरे नीचे दिए गए सभी steps को follow करें। तभी आपकी website Adsterra के द्वारा monetize हो पाएगी।

Step 1: सबसे पहले आपको Adsterra की official https://adsterra.com/ पर visit करना होगा।

Step 2: आपको 'Join Adsterra as a Publisher' के option पर जाना है। वहाँ आपको advertisement का option भी दिखाई देगा, उसे आप choose न करें।

Step 3: आपको Basic details जैसे अपना name, email, और password सेट करना होगा।

Step 4: अब Signup करने के बाद आपको dashboard में 'Websites' के option को select करना होगा और 'Add New Website' पर click कीजिये।

Step 5: आपको recently बनाया हुआ Blogger website का URL डालना पड़ेगा और फिर Website category select में आप नीचे select करें।

Note: यदि कोई category match न करे तो आप 'Other' का option select करें।

Step 6: अब आप 'Apply for Monetization and Review' पर click कर दीजिये।

इतना होने के बाद Adsterra team आपके website पर मौजूद content और traffic review करेगी। यह process होने में लगभग 5 मिनट से 24 घंटे का समय लग सकता है।

Adsterra approval पाने के लिए आपकी website पर About Us, Contact Us, Privacy Policy जैसे pages होने बहुत ज़रूरी हैं। और यदि आपकी website पर कुछ traffic आ रहा है, फिर तो Adsterra की team जल्दी से आपको monetization provide करेगी।

Conclusion

दोस्तों, यदि मेरे YouTube video पर बताए सभी process को और इस link में लिखी गई चीज़ें आप follow करोगे, तो आपके blog पर भी बहुत जल्दी Adsterra approval मिल जाएगा। बाद में आप Adsterra की ads को अपनी website के blog post में embed कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *