WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Translated पर Typing Work कैसे करें? – Translator Work from Home Job

Translator Job Work From Home
5/5 - (3 votes)

अक्सर काफी सारे लोग मुझसे पूछते हैं कि हम 8वीं या 10वीं पास Students हैं, तो हमारे लिए भी कोई online job बताइए। तो आज मैं उन students के लिए एक बेहतरीन Translator की Online Job बताने वाला हूँ।

आज के इस article में, मैं आप सभी के लिए एक शानदार जानकारी लेकर आया हूँ। यह एक Translator की typing job है, जिसे students से लेकर Housewives तक, कोई भी कर सकता है।

तो दोस्तों, आज हम एक ऐसे website platform के बारे में बात करेंगे जहाँ आपको Translator की नौकरी मिलेगी। इस वेबसाइट का नाम Translated है, जहाँ आपको सिर्फ typing करनी होगी, मतलब आपको translation का काम करना है।

जैसे अगर कोई content English में लिखा है, तो आपको उस content को Hindi या किसी दूसरी language में translate करके type करना पड़ेगा। इसी काम का आपको पैसा मिलेगा। तो आप यह काम कैसे करेंगे और Translated वेबसाइट पर account कैसे बनाएँ, यह पूरा process अब हम इस article में सीखेंगे।

जब आप किसी एक भाषा के शब्दों को दूसरी भाषा में बदलते हैं, तो उसे Translate करना कहा जाता है। और यह पूरी प्रक्रिया करने वाले व्यक्ति को हम Translator कहते हैं।

अब मान लीजिए कि मैं इस वेबसाइट पर हिंदी में एक article लिख रहा हूँ, और कोई Reader ऐसा है जिसे हिंदी नहीं आती। तो, मेरे इस content को समझने के लिए उसे इसे किसी Translator से translate करवाना पड़ेगा।

हालांकि, Google का अपना एक Translator tool मौजूद है, जहाँ आप किसी भी भाषा के शब्दों को दूसरी भाषा में translate कर सकते हैं। परंतु उसकी accuracy सिर्फ 80% तक ही होती है और उसके translation से content का meaning भी बदल सकता है।

तो ऐसे में हम किसी tool पर पूरी तरह rely नहीं कर सकते। इसीलिए Human Translators को hire किया जाता है, क्योंकि वे आपके content का meaning बदले बिना, उसे दूसरी regional language में बदलने का काम करते हैं।

उदाहरण के लिए, मान लीजिए आपने Google पर कुछ search किया, तो आपके सामने search results में कई अलग-अलग भाषाओं वाली websites आती होंगी। अब इन websites पर content जिस language में होता है, जरूरी नहीं कि वह आपको समझ आए। इससे पता चलता है कि Translators की demand बाज़ार में कितनी ज़्यादा है।

Translated, इंटरनेट पर एक बहुत ही लोकप्रिय website है। यह एक American website है, और यहाँ आपको कई तरह की languages को translate करने का मौका मिलता है।

इस website पर आप एक Translator की नौकरी कर सकते हैं। यहाँ आपको translation करने के लिए per word के हिसाब से पैसा दिया जाता है। यानी, यदि आप 500 शब्दों का कोई article translate करते हैं, तो आपको हर शब्द के लिए भुगतान किया जाएगा।

Translated वेबसाइट पर काम करने के लिए आपका graduation pass-out होना ज़रूरी नहीं है। यदि आपके पास अच्छी Translator skill या typing skill है और आप किसी भी content की भाषा को आसानी से translate कर पाते हैं, तो यह नौकरी आपके लिए ही है

क्योंकि Translated पर 8वीं से लेकर 12वीं पास तक के उम्मीदवारों के लिए भी jobs available हैं।

इसके अलावा, आप अपने काम का price खुद तय कर सकते हैं। मतलब आप तय कर सकते हैं कि आप per word (प्रति शब्द) कितना charge करेंगे और 500 words लिखने के कितने पैसे लेंगे।

Read this Also: Jio Work From Home Calling Job: घर बैठे कॉलिंग की Job

Translated website पर account बनाने के लिए नीचे दिए गए steps follow करें

सबसे पहले वेबसाइट पर ऊपर की तरफ आपको ‘Translators‘ का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर click करें। इसके बाद ‘Apply as Translator‘ पर click करें। अब नीचे ‘Need an account?‘ के आगे ‘Register‘ पर click करें।

अब आपसे अपनी Personal Details add करने का ऑप्शन पूछा जाएगा, जहां आप अपना First and last name दीजिए, फिर आपको capital letters और small letters का इस्तेमाल करके एक strong password create करना होगा इसके बाद आप अपना email डाल दीजिए।

अब आपसे आपका experience पूछा जाएगा। अगर आप fresher भी हैं, तब भी ‘I am a professional translator‘ वाले ऑप्शन को चुनें। इससे आपको काम मिलने के chances बढ़ जाते हैं।

आपसे पूछा जाएगा आप कितने समय से टाइपिंग जॉब कर रहे हो तो वहां आपको 1 से 3 साल के बीच में अपना experience mention करना होगा, आप कितने words का ट्रांसलेशन कर सकते हो वहां आपको 10,000 से 50,000 तक के शब्दों को छूने बाद में आप Translation की option पर सेलेक्ट कर दीजिए

यहाँ सबसे ज़रूरी चीज़ आपका resume है। आपको अपना resume upload करना होगा। इसके लिए ‘Browse‘ ऑप्शन पर click करके अपना resume ज़रूर upload करें।

दोस्त, अगर आपने यह आर्टिकल यहाँ तक पढ़ लिया है, तो इसका मतलब है कि आप भी इस Translated Website पर Translator का काम करना चाहते हैं। इस Job को करने के लिए, सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाकर अपना Account बनाना होगा

तो, Account बनाने की पूरी process मैं आपको नीचे समझा रहा हूँ। आप उस प्रक्रिया को Step-by-Step फॉलो कीजिए, तभी आप इस वेबसाइट पर Translator की job कर पाएंगे।

Step 1: Account Registration

दोस्तों, आप Translated की Official Website पर जाएं। वहाँ Home Page पर ही आपको Registration का Option दिखाई देगा, या फिर आप ‘Get a Translator Job’ पर भी click कर सकते हैं।

30
Please wait, generating website link
Click Here Visit: Translated.com

Website पर अपना Account कैसे Create करें, इसके बारे में मैंने आपको ऊपर पहले ही बता दिया है। तो मुझे उम्मीद है कि उसे पढ़कर आपने अपना Account बना लिया होगा।

Step 2: Select Language & Rate

आपको जिस भाषा में काम करना है, जैसे हिंदी से इंग्लिश चुनें और इसके बाद अपना rate तय करें। शुरू में थोड़ा कम price रखने से आपको ज़्यादा projects मिल सकते हैं।

Step 3: Daily Work Capacity

यहाँ Select words per day का ऑप्शन आएगा, आप एक दिन में जितने शब्द type कर सकते हैं, वह चुनें।

Step 4: Choose Interest Category

आपको 3 ऐसी category चुननी है जिनमें आपकी रुचि हो। ध्यान रखें कि कोई अच्छी category ही चुनें जैसे Art, टेक्नोलॉजी, आदि।

Step 5: Tools and Software

प्लेटफॉर्म आपसे कुछ tools और software के बारे में पूछेगा। उनको समझना ज़रूरी है ताकि आपको काम करने में आसानी हो।

Step 6: Availability Set

यहाँ 'Set your availability' का एक बहुत महत्वपूर्ण ऑप्शन है। इससे आप अपना काम करने का समय सेट कर सकते हैं, जिससे clients को पता चलेगा कि आप कब available हैं।

दोस्तों, हो सकता है कि Translated website में आपको कोई ऐसी भाषा मिले जो आपको नहीं आती। तो ऐसे में, आप Tools की मदद से translation कर सकते हैं। इसका पूरा process नीचे मैंने बताया है।

Step 1: आपको Translated website में दिए गए test को Google Translate की मदद से translate कर लेना है।

Step 2: फिर उस translated content को सीधा copy-paste न करें। सबसे पहले, Translate किए गए text को QuillBot नाम की वेबसाइट पर paste करें। यह वेबसाइट आपके sentence को नए शब्दों में लिख देगी, लेकिन sentence का meaning वही रहेगा, जिससे आपका काम भी real लगेगा।

परंतु, मैं आपको सुझाव दूँगा कि आप खुद से proofreading और additional changes करें, जिससे उस content में human touch रहे और article genuine लगे, क्योंकि QuillBot से article की quality थोड़ी खराब भी हो सकती है।

Step 3: अब अपने content में जितने changes किए हैं, उसे एक बार दोबारा देख लीजिए और अपने content को Translated website पर submit कर दीजिए।

दोस्तों, इस Article में मैंने आपको Translated website के बारे में पूरी जानकारी दी है। जी हाँ, यह वेबसाइट पूरी तरह Real है और आप इस पर काम कर सकते हैं। आपको बस Translation करने की skill आनी चाहिए।

वैसे तो इस वेबसाइट के ReviewsTrustpilot जैसी कई जगहों पर मौजूद हैं और इसे 4.5 की Rating भी मिली है। इसका मतलब है कि इस पर काफी लोग काम करते हैं और उन्हें अपना Payment/Withdrawal भी मिला है।

Conclusion

तो इस तरीके से आप Translated.com पर एक translator के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं और अच्छी-खासी earning कर सकते हैं। Translator की नौकरी आप अपने घर बैठे ही कर सकते हो। इसके लिए बस आपको अपने Smartphone पर Translator website पर Account बनाना होगा। मैं उम्मीद करता हूँ, यह Article आपको पसंद आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *