WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CatCash App के माध्यम से पैसे कैसे कमाए | CatCash Instant Rewards Earning

catcash-app-se-rewards-bonus-paise-kaise-kamaye
4.5/5 - (6 votes)

दोस्तों मैं एक और बेहतरीन Application के साथ आया हूँ जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, अब यह App कोई साधारण App नहीं है. कहने का अर्थ यह है कि यह App बाक़ी ऐप्स के मुक़ाबले थोड़ा अनोखा है।

आपके मन में ढेर सारे प्रश्नों आ रहे होंगे कि यह ऐप अनोखा कैसा है, क्योंकि CatCash App तो एक Referal Earning App है जो Instant Rewards देता है। परंतु इस ऐप की एक खासियत भी है और वह खासियत क्या है इस लेख में हम समझेंगे।

CatCash के बारे में आपको जानकारी देने से पहले मैं बता दूँ कि ऐसे बहुत से एप्स के बारे में मैं काफ़ी articles लिख चुका हूँ, तो मैं आपसे उम्मीद करूँगा कि आप वह आर्टिकल्स को भी पढ़े जिम की सहायता से आप घर बैठे कुछ पैसे कमा पाएंगे।

CatCash Real और Fake

CatCash यह PlayStore पर मौजूद तो है, परन्तु इसका अर्थ यह नहीं कि यह ऐप Real ही हो सकती है। जितने Apps Playstore पर मिलते हैं उसमें से अधिकतम Fake या Fruad ही होते हैं, तो आपके मन का प्रश्न CatCash को लेकर जो है उसका उत्तर में आपको दूँगा।

यदि आप मेरा वीडियो देखकर यह article पड़ रहे हैं तो आपको समझ आ ही गया होगा कि CatCash एक real app है क्योंकि मैं Fake ऐप पर वीडियो नहीं बनाता हूँ।

Catcash इसलिए Real है क्योंकि यहाँ पर आपको genuinely काम करना पड़ता है, और आप जितना ज़्यादा काम करोगे उतने आपको rewards मिलेंगे जिनको आप real cash में convert कर सकते हैं।

CatCash App Overview

App NameCatcash – Earn Instant Rewards
App CategoryCash Rewards Mobile Application
Parent CompanyCat cash
Multiple Earning OptionsYes
App Downloads100k+
Rating4.2
Download LinkClick Here

CatCash ऐप के माध्यम से पैसे कैसे कमाए

CatCash एक बहुत ही अच्छा Application हैं और इसके माध्यम से पैसे कमाना भी आसान है, परंतु आपको पैसे कमाने का सही मार्ग पता होना चाहिए। क्योंकि यह App को इस्तेमाल करने के 2 तरीक़े हैं एक तरीक़ा मेरा Secret है जो इंटरनेट पर किसी ने आपको बताया नहीं होगा।

अब CatCash आपको अपने मोबाइल पर Open कीजिये और अपना एक अकाउंट बनाए। अकाउंट बनाने के बाद आपको Refer and Earn यह ऑप्शन पर क्लिक करना है।

उसे अब अपने माता-पिता या अपने दोस्तों के मोबाइल में दोबारा आपके Refer Link से install करें और आपको अपने मोबाइल से काम नहीं करना है। अब आपको आपके दोस्त या फिर माता पिता के मोबाइल में Task Complete करने हैं।

उनके फ़ोन में task complete करने का फ़ायदा यह होगा कि आप उनके मोबाइल में जितना भी task कम्पलीट करोगे उसका 100 परसेंट Bonus आपको आपके Device में भी मिलेगा।

यदि आप ने माता के फ़ोन में 200 Points का काम किया तो आपकी device में भी अब रेफ़रल बोनस 200 Points मिलेंगे।

अब आपको Complete Task यह option पर आना है और वहाँ आपको बहुत से Rewards के Coins Offers देखने मिलेंगे तो सबसे पहले तो आपको अपना Complete KYC, Paytm, idfc और एसी बहुत सरे Application डाउनलोड करने पर कुछ task मिलेंगे उन्हें अब complete कर लीजिए।

CatCash ऐप डाउनलोड कैसे करें

CatCash आपको डाउनलोड करने का बहुत सरल step है, वह follow करने के बाद आप आसानी से CatCash ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको PlayStore का Application ओपन करना होगा और सर्च बॉक्स में आप CatCash सर्च करें।
  • या हमारे दिए गए Link पर click करके भी आप डायरेक्ट catcash ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यह ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको Install now बटन पर क्लिक करना होगा और 5-10 सेकेंड बाद Open के बटन पर क्लिक करें।
  • Application जैसे ही अपने डिवाइस में install हो जाएगा फिर आपको Create New अकाउंट पर क्लिक करना है और आपका नाम मोबाइल नंबर डालकर OTP जनरेट करना होगा।

OTP डालने के बाद आपका एक प्रोफ़ाइल बन जाएगा और इसके बाद आप task complete करके catcash के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

CatCash ऐप से Withdrawal कैसे ले?

आपको हर एक task कंप्लेंट करने पर कुछ coins से मिलेंगे और उन उन्हें coins की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। वह करने के लिए आपको पहले कुछ Points collect करने होंगे और उसके बाद Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करने पर अपना UPI ID, Paytm link करके अपने बैंक में पैसा Withdrawal कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *