WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kreditbee Se Loan Kaise Le: सिर्फ 5 मिनट में 10000 से 5 लाख तक पर्सनल लोन, सीधे बैंक खाते में

Kreditbee Se Loan Kaise Le
5/5 - (10 votes)

Kreditbee Se Loan Kaise Le: दोस्तों, लोन देने वाले मोबाइल एप्लीकेशन में से क्रेडिट बी Personal Loan App बहुत पुराना और भरोसेमंद है। ऐसे में जरूरत के समय आपको तत्काल 10000 से 5 लाख तक पर्सनल लोन की आवश्यकता है? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। सारे आरबीआई अप्रूव्ड लोन दाताओं के साथ मिलकर क्रेडिट बी अपने उपभोक्ताओं को लोन प्रदान करते हैं। यानी की इस एप्लीकेशन से अगर आप लोन लेते हो तो आपको आरबीआई की सभी गाइडलाइन को मनाना होगा।

पिछले कई सालों में लाखों मोबाइल एप्लीकेशन अपना लोन सर्विस को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च की है। लेकिन इन सब में से KreditBee App दिन-ब-दिन ज्यादा से ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं। मौजूदा समय में गूगल प्ले स्टोर के ऊपर KreditBee App Download संख्या 50 मिलियन से भी ज्यादा है। जहां इस Personal Loan App को 4.5 का रेटिंग मिला हुआ है।

आज की इस आर्टिकल में क्रेडिट बी से लोन कैसे ले? क्रेडिट बी से लोन लेने के लिए योग्यताएं क्या होना चाहिए? लाभार्थी के पास कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट होना चाहिए? और लोन का पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करेंगे? उसके बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही KreditBee Interset Rate, KreditBee Loan Repayment, KreditBee Customer Care Phone Number भी शेयर किया गया है।

KreditBee Personal Loan App Overview

क्रेडिट बी ऐप से लोन लेने से पहले इस एप्लीकेशन के साथ-साथ कंपनी के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए टेबल से जान ले।

App NameKreditBee
App CategoryOnline Loan Provider Mobile App
Parent CompanyFinnovation Tech Solutions Pvt Ltd
Loan TypePersonal Loan, Business Loan
Is RBI ApprovedNo
Is RBI Approved LenderYes
Loan Amount₹1,000 to ₹5,00,000
Repayment Terms3 to 36 months
Interest rates17% to 29.95% p.a.
Loan ForSalaried or Self-Employed

Kreditbee Se Loan Kaise Le | क्रेडिट बी से लोन कैसे ले

दोस्तों, मैंने पहले ही आपको बताया हूं कोई भी भारतीय नागरिक जिसका उम्र 21 साल से ज्यादा है वह क्रेडिट बी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। और अधिकतर समय अगले 10 मिनट के अंदर लैब भारतीयों की बैंक खाते में लोन अमाउंट प्राप्त हो जाता है।

मेरे कहने का मतलब है क्रेडिट बी ऐप से कोई भी लोन के लिए आवेदन कर सकता है और उसे बहुत आसानी के साथ लोन मिल भी जाता है। तो चलिए क्रेडिट बी से लोन आवेदन करने से पहले आपको जो भी कुछ इंर्पोटेंट डॉक्युमेंट्स रेडी रखना है उसके बारे में जान लेते हैं। नहीं तो लोन आवेदन करने समय मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।

Documents for KreditBee Loan

KreditBee App Download करने के बाद Instant Personal App पर क्लिक करने से पहले इन सभी दस्तावेजों को अपने पास रखें। जैसे की:

  • PAN कार्ड: कोई भी लोन देने वाले कंपनी पैन कार्ड के जरिए उन व्यक्ति की पहचान की पुष्टि करता है।
  • आधार कार्ड: यूजर की फिजिकल ऐड्रेस डिटेल आधार कार्ड से लेते हैं।
  • Digi Locker लॉगिन डिटेल्स: लोन अप्लाई करने के दौरान एप्लीकेशन के अंदर डिजिलॉकर को लोगिन करने की एक्सेस देना होगा। उसके बाद ही कंपनी अपने आप की डिटेल को वेरीफाई कर सकता है।
  • 6 महीने की बैंक स्टैट्मन्ट: इसके जरिए कंपनी आपकी आर्थिक स्थिति को जांचेगा, और उसके हिसाब से आपको लोन मिलेगा।
  • सैलरी स्लिप (अगर है तो): जो भी व्यक्ति नौकरी की सैलरी स्लिप वेरीफाई कराएगा तो उसको अधिक से अधिक अमाउंट का लोन मिलने का अवसर मिलता है।
  • बैंक खाते के साथ एटीएम कार्ड सेवाएं या इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं एक्टिव होना चाहिए: लोन की रीपेमेंट ऑटोमेटिक आपकी बैंक खाते से कटेगा उसकी सेटअप करने के लिए यह जरूरी है।

KreditBee Se Loan Kaise Le in Hindi Apply Online

तो आईए जानते हैं क्रेडिट बी एप्लीकेशन से लोन कैसे ले। सबसे आसान जो तरीका है वही मैं बताने वाला हूं ध्यान से इस जगह को पड़े।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए, और क्रेडिट बी ऐप डाउनलोड करें।
  • सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करें, जिस मोबाइल नंबर पर आपका आधार वेरीफाइड है। और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा। अगर ऑटोमेटिक वेरीफाई नहीं होता है तो आप मैन्युअल इंटर करके ओटीपी को वेरीफाई करें।
  • अब आपको आपके स्मार्टफोन की कुछ परमिशन को Allow करना है। उसे पूरा करें और पेज के अंत में टर्म्स एंड कंडीशन बॉक्स को टिक लगाकर I Agree बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जो स्क्रीन आएगा उसे पर आपको तीन तरह का लोन दिखाया जाएगा आपको नीचे Continue Application के अंदर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने जो पेज आ रहा है उसमें आपको तीनों स्टेप को पूरा करना है। सबसे पहले केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें और पूछे गए सारे दस्तावेज इंटर करके अपलोड करें।
  • जनरल इनफार्मेशन के अंदर आपको पूछे गए सभी जानकारी को टिक लगाना है और सबमिट बटन के अंदर क्लिक करना है।
  • इनकम प्रूफ के मामले में आपको अपने पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप है तो ऐड करना पड़ेगा।
  • अब आपके सामने आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से एक अमाउंट दिखाया जाएगा जिसे आप तुरंत के तुरंत अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हो।
  • सबसे पहले आपको लोन एग्रीमेंट को ओके करना है। और ऑटोमेटिक डेबिट के लिए आपकी बैंक डिटेल इंटर करके इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम कार्ड की मदद से एक्टिवेट कर लेना है।
  • यह सारे काम कंप्लीट होने के तुरंत बाद आपके बैंक खाते में क्रेडिट बी लोन अमाउंट प्राप्त हो जाएगा।

देखा कितने आसानी के साथ सिर्फ 5 मिनट के अंदर आपके क्रेडिट बी से लोन ले सकते हो।

KreditBee Loan App Review in Hindi

सही में क्रेडिट बी एक अच्छे लोन एप्लीकेशन है जिसको पर्सनली मैं भी उसे किया हूं। बहुत ही आसानी के साथ इमरजेंसी के समय पर तुरंत लोन देने के मामले में क्रेडिट बी बहुत अच्छा है। लेकिन एक बात है कि आपकी मनचाहा लोन आप नहीं ले सकते हो आपके द्वारा डाले गए सारे डॉक्यूमेंट के आधार पर यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक आपको एक निर्दिष्ट अमाउंट लोन देगा जिसको आपको जरूरत है तो लेना पड़ेगा।

अच्छा जब आप KreditBee App से पहली बार लोन लेते हो तो आपको काम परिमाण लोन मिलता है उसे लोन की रीपेमेंट टाइम पर करने से तुरंत के तुरंत आपको नेक्स्ट लोन दिया जाता है जिसमें आपका अमाउंट लगभग डबल हो जाता है। उसे टाइम लोन लेने के लिए आपको जस्ट और जस्ट एक बटन क्लिक करना होता है और सीधे आपके बैंक खाते में पैसा डिलीवर कर दिया जाएगा।

KreditBee Loan Repayment Nehi Kiya To

दोस्तों एक बात का ध्यान रखें क्रेडिट बी से जब आप लोन ले रहे हो उसे टाइम आप अपने सारे डॉक्यूमेंट वेरीफाई कर रहे होते हैं। सिर्फ क्रेडिट बी ही नहीं इन सारे कंपनी आपके डिटेल को जरूर से कलेक्ट करके रखते हैं। और अगर आप टाइम पर रीपेमेंट नहीं करते हो तो उस डिटेल के बेस पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। साथ ही साथ आपके सिविल स्कोर पर भी इंपैक्ट पड़ता है। तो बेहतर यही है जरूरी समय पर आपको जिसने लोन दे रहा है टाइम पर उस लोन की EMI भरे, और निर्दिष्ट समय पर लोन को बंद करें।

जिस तारीख को आपकी ईएमआई डेट आएगी उस से दो-तीन दिन पहले से ही क्रेडिट बी कस्टमर एग्जीक्यूटिव आपको कॉल करके इस बारे में याद दिला देगा। तो आपको पहले से ही समय मिल जाएगा कि आप निर्दिष्ट दिन पर क्रेडिट बी की किस्त भरे।

Personal Loan for Salaried Individuals (Example)
Loan Amount: ₹50,000
Tenure: 12-months
Rate of Interest: 20% per annum
Processing Fee: ₹1,250 (2.5%)
Onboarding Fee for New Customers: ₹200
GST on Onboarding & Processing Fee: ₹261
Total Interest: ₹5,580
EMI: ₹4,632
APR: 26.92%
Amount Disbursed: ₹48,289
Total Repayment Amount: ₹55,580

KreditBee Customer Care Phone Number

Mailhelp@kreditbee.in
Call080-44292200 / 080-68534522
Address4th Floor, Mereside Heights, 1st Main Road, Sakshi Nagar, Pai Layout, Mahadevapura, Bangalore, 560016
Download LinkKreditBee: Personal Loan App

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *