Money View App se Loan Kaise Le: ऑनलाइन इंस्टेंट लोन ऐप में Money View Loan App बहुत अच्छा है क्योंकि मनी व्यू लोन ऐप से आप 5,000 से 10,00,000 रूपिया तक का पर्सनल लोन सिर्फ 10 मिनट में ले सकते हैं। अन्य ऋण सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
पिछले कुछ वर्षों में Google Play Store पर हजारों लोन ऐप्स लॉन्च किए गए हैं। लेकिन सम्मान के साथ मनी व्यू लोन ऐप ने अपने ग्राहकों को बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ और तेजी से लोन प्रदान किया है। मनी व्यू वर्तमान में टॉप रेटेड लोन ऐप्स में से एक है।
ऐसे में अगर आपको Urgent Loan की जरूरत है तो मनी व्यू ऐप से लोन कैसे लें, इस पर विस्तार से चर्चा की गई है। हमारी विशेषज्ञ टीम ने मनी व्यू पर्सनल लोन आवेदन से लेकर बैंक खाते में पैसा पहुंचने तक उठाए जाने वाले सरल कदमों के बारे में बताया है।
Table of Contents
Money View Loan App Overview
मनी व्यू लोन ऐप्स से लोन लेने से पहले इस कंपनी की मुख्य विशेषताओं पर एक नजर डाल लें।
App Name | Money View |
App Category | Online Loan Provider Mobile Application |
Parent Company | WhizDM Innovations Pvt. Ltd. |
Loan Type | Personal Loan, Business Loan |
Is RBI Approved | No |
Is RBI Approved Lender | Yes |
Loan Amount | ₹5,000 to ₹10,00,000 |
Repayment Terms | 3 to 60 months |
Interest rates | 10% to 39% p.a. |
Loan For | Salaried or Self-Employed |
Others Services | FD, Gold Invest, Motor Insurance |
Money View App se Loan Kaise Le
मैं पहले ही कह चुका हूं कि मोबाइल फोन से पर्सनल लोन के अलावा बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान हो गई है। ऐसे में 21 साल से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके मनी व्यू ऐप से आसानी से लोन ले सकता है।
मुझे पता है कि आपको भी इस समय लोन की जरूरत है इसलिए आप Best Loan app के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है हमने इस लेख में मनी व्यू ऐप से लोन लेने के सभी तरीकों के बारे में चर्चा की है। आपको बस मेरे द्वारा बताए गए step by step तरीकों का सावधानीपूर्वक पालन करने की आवश्यकता है।
खैर, मनी व्यू से लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, उसी संबंध में एक सूची बनाई गई है।
Documents for Money View Loan
मनी व्यू एप डाउनलोड करने के बाद सबसे पहला ऑप्शन आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की दिखाई देगी। लेकिन आप पर्सनल लोन या फिर किसी दूसरी तरह का लोन लेना चाहते हो तो आपको इन सारे दस्तावेज पहले से रेडी रखना होगा।
PAN Card: मनी व्यू एप्लीकेशन पैन कार्ड के जरिए आपके क्रेडिट हिस्ट्री के साथ-साथ क्रेडिट स्कोर को भी चेक करेगा। आपका क्रेडिट स्कोर सही है या गलत इसे जचने के लिए आपको सबसे पहले पैन कार्ड की डिटेल भरना होगा।
Aadhaar Card: आधार कार्ड की सहायता से मनी व्यू एप्लीकेशन आपकी पता की पुष्टि करेगी। इसलिए आपको आधार कार्ड भी रेडी रखना होगा।
Bank Account Statements: आपके खाते में हर महीने कितने पैसे आते जाते हैं इसकी पुष्टि भी आपको करना होगा उसके लिए मानिक यू ऐप पर आपको बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अपलोड करना होगा। अधिकतर केस में यह पिछले 6 महीने की डाटा मांगता है।
Salary Slip (अगर है तो): मनी व्यू एप पर रजिस्ट्रेशन करने के वक्त अगर आपने सैलरी चूस करके रखे हो तो आपको सैलरी स्लिप भी दिखाना होगा। ताकि आप सो अधिक से अधिक लोन प्राप्त कर सके।
DigiLocker (डिजिलॉकर): अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के तौर पर जो डॉक्यूमेंट ऐड किए हो उसे वेरीफाइड करने के लिए डिजिलॉकर से फाइनल वेरिफिकेशन किया जाएगा। तो आपको डिजिलॉकर अकाउंट बनाकर उसका पासवर्ड अपने पास रखना होगा।
इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम सर्विसेज: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होना चाहिए या कम से कम एटीएम सर्विसेज की सुविधा होना चाहिए। क्योंकि इसके जरिए मनी व्यू एप दिए गए लोन की किस्त आपकी बैंक खाते से ऑटो डेबिट कर सके।
ऊपर बताए गए इन सभी दस्तावेज को रेडी रखकर आप बहुत आसानी से मानिक भी उसे लोन ले सकते हो।
Money View Se Loan Kaise Milta Hai (अनलाइन आवेदन पक्रिया)
चलिए समझते हैं मनी व्यू से लोन कैसे मिलता है? या फिर मनी व्यू से आप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे। इन सभी स्टेप को आपको ध्यान से पूरा करना होगा तब जाकर आपको मनी भी उसे इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलेगा।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मनी व्यू एप डाउनलोड करना होगा।
- ऐप को ओपन करने समय जिन सभी परमिशन की आवश्यकता है उन सभी परमिशन को अलाउ करना होगा।
- अब आपको वह मोबाइल नंबर इंटर करना है जिस मोबाइल नंबर पर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर लिंक है। साथ ही वह मोबाइल नंबर उन मोबाइल पर ही एक्टिव है।
- मोबाइल नंबर इंटर करके ओके करने पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा वह ओटीपी ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा। अगर नहीं होता है तो आपको मैन्युअल वेरीफाई करना पड़ेगा।
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद मनी व्यू एप्लीकेशन आपके सामने पूरी तरीके से ओपन हो जाएगा। सबसे पहले आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा इसके अलावा अन्य सभी प्रोडक्ट भी दिखने लगेगा।
- तो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो इसलिए आपको पर्सनल लोन ऑप्शन के अंदर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जहां आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स इंटर करना होगा। अपने हिसाब से सभी जानकारी भरने के बाद नीचे 2 बॉक्स को टिक लगाके Get Offer बटन पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर आपका PAN Card ऑटोमैटिक शो हो जाएगा बो सही है तो Yes, That’s Correct ऑप्शन के अंदर क्लिक करे या No I’ll Enter Manually ऑप्शन के अंदर क्लिक करके अपना PAN कार्ड नंबर भरना होगा।
- अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाया जाएगा अगर आप मनी व्यू एप्लीकेशन को अपना इनकम प्रूफ दिखा सकते हो तो आपको मैक्सिमम 10 लाख तक पर्सनल लोन मिलेगा। अगर आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो आपको मैक्सिमम एक लाख तक पर्सनल लोन दिया जाएगा। आप अपने हिसाब से ऑप्शन को सेलेक्ट करें। (यह अमाउंट आपका पैन कार्ड के आधार पर तय होता है तो अलग-अलग यूजर के केस में अलग-अलग मैक्सिमम अमाउंट दिखा सकता है)
- अगले पेज पर आपको अपना जरूरत के हिसाब से लोन अमाउंट सेलेक्ट करने की ऑप्शन मिल जाएगा और रीपेमेंट करने के लिए आपको अलग-अलग ऑप्शन दिया जाएगा आप अपने हिसाब से इन सभी ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अंत में Continue And Proceed बटन के अंदर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको फिर से कुछ छोटे-छोटे जानकारी भरना होगा। उसे भी ध्यान से और सही से भरने के बाद Continue ऑप्शन के अंदर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड फुल करके केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी रिसीव करना होगा। सारे डिटेल भरने के बाद अंत में Login With OTP ऑप्शन के अंदर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज पर आपको अपना बैंक डिटेल इंटर करना है जिस बैंक पर आपका इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम सेवाएं चालू है। सारे बैंक डिटेल्स भरने के बाद Next बटन के अंदर क्लिक करें।
- अब आपके द्वारा डाले गए सारे डॉक्यूमेंट के आधार पर आपके लिए एक फाइनल लोन अमाउंट ते होकर आएगी और उसमें आपको कितने की ईएमआई भरनी होगी और कितने महीने के लिए भरनी होगी यह सारे चीज दिखाया जाएगा। जो कि आपको लोन की आवश्यकता है तो आपको सारे डिटेल ध्यान से देखने के बाद Confirm बटन के अंदर क्लिक करना होगा।
- अब हम लोग लोन अप्लाई प्रोसेस की आखिरी स्टेज पर आ गए हैं। यहां पर आपको एमी ऑटो डेबिट का ऑप्शन इनेबल करना होगा। मैंने पहले ही बताया हूं इन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग या फिर एटीएम कार्ड सेवाएं की आवश्यकता है। जो भी आपको सही लगे उसको सेलेक्ट करके और सारा डिटेल इंटर करके ऑटो डेबिट ऑप्शन को इनेबल कर लीजिए।
- फाइनली एक से दो घंटे के अंदर मनी व्यू लोन एप से आपके पैसे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
MoneyView Loan Interest Rate
मनी व्यू एप से लोन कैसे ले इस आर्टिकल पर मैंने पहले ही बताया हूं मनी व्यू एप से लोन लेने के बाद इंटरेस्ट रेट अलग-अलग हो सकती है जहां पर कम से कम ब्याज दर 10% से लेकर ज्यादा से ज्यादा 39% तक सालाना के हिसाब से हो सकते हैं। एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं कि अगर आप MoneyView App से 50000 की लोन लेते हो तो आपको कितने पैसे आपके बैंक खाते में मिलेगा। और कितने पैसे रिटर्न करना होगा।
✅ Loan Amount: ₹50,000
✅ Tenure: 12 months
✅ Annual Percentage Rate (APR): 22%
✅ Processing Fees (incl. GST): ₹1,750 + ₹315 GST
✅ Monthly EMI: ₹4,728
✅ Total Interest Payable: ₹4,728 x 12 months – ₹50,000 Principal = ₹6,736
✅ Disbursed Amount: ₹50,000 – ₹2,065 = ₹47,935
✅ Total Amount Payable: ₹4,728 x 12 months = ₹56,736
✅ Total Cost of the Loan: Interest Amount + Processing Fees = ₹6,736 + ₹1,750 = ₹8,486
Moneyview Loan App Review in Hindi
तत्काल लोन के लिए मनी व्यू सही में एक अच्छा विकल्प है। मैं भी इमरजेंसी के समय मनी व्यू से 50000 की लोन ली थी। जो कि मेरे को तुरंत मिल गया था। सभी आरबीआई रजिस्टर एनबीएफसी मनी व्यू एप्लीकेशन के अंदर लोन प्रोवाइड करने के लिए बैठे हैं। आपका सिविल स्कोर थोड़ा सा भी सही है तो Money View से आसानी से Personal Loan मिल जाएगा।
खास बात यह है कि अगर आप मनी व्यू की EMI ओवरड्यू करते हो तो आपको फालतू का कॉल नहीं आता है। कम से कम 15 दिन तक आपको कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा और कोई एडिशनल चार्ज भी नहीं लगेगा। 15 दिन के बाद मनी व्यू टीम की ओर से आपके पास पहले रिक्वेस्ट कॉल आएगा। उसके बाद भी अगर आप पैसे नहीं भरा रहे हो तो ही आपको एडिशनल चार्ज देना पड़ेगा। यानी की मनी व्यू की 13 तारीख को EMI न देने के बाद आपके पास अगले 15 दिन तक की समय रहता है।
Money View Loan Customer Care Number
care@moneyview.in | |
Call | 080-69390476 |
Address | No. 17, 3rd Floor, Outer Ring Rd, Bellandur, Bengaluru, Karnataka 560087 |
Download Link | Moneyview: Personal Loan App |