WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ySense पर टास्क Complete कर पैसे कैसे कमाए?

Ysense
5/5 - (4 votes)

दोस्तों टास्क पूरा करने पर पैसे कमाना किसी सपने से कम नहीं हैं, परंतु अब 2025 की शुरुआत हो गई है और यह सपने को आप वास्तव में बदल सकते हैं ySense वेबसाइट के ज़रिए।

अब task complete करने पर पैसे कमाना कोई आसान बात नहीं है और यह कोई कठिन कार्य भी नहीं है, लगभग आप में से सभी लोगों को स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करना आता ही होगा तो बस इसी की सहायता से हम Task पूरा कर सकते हैं।

ySense आपको डायरेक्ट कैश नहीं देता है बल्कि वह rewards के माध्यम से आपको पैसे कमाने का मौक़ा देता है और इन्हीं Reward Points को आप कैश में तबदील कर सकते हैं।

ySense क्या है?

सुनने में ySense एक फ़ार्म मेडिकल कंपनी या साइंटिफिक नाम ज़रूर लगता है परंतु ySense यह Reward बेस्ट वेबसाइट और कंपनी।

ySense भारत देश की कंपनी तो नहीं है परन्तु यह कंपनी हमारे देश में काफ़ी प्रसिद्ध हुई है, ySense वेबसाइट का मुख्य काम प्रोडक्ट बेस्ट कंपनी को मार्केट में रिसर्च कर अंतिम रिज़ल्ट देना होता है।

उन ySense की सहायता से आप ऐसे कैसे कमा सकते हैं यह प्रश्न यह लेख पढ़ने पड़ते आपके मन में आ गया होगा क्योंकि अभी तक तो मैंने आपको इस लेख में सिर्फ़ ySense की बेसिक जानकारी दी है परंतु ySense के माध्यम से पैसे कमाना तो अभी तक मैंने आपको बताया नहीं है और वह हम नीचे पड़ेंगे।

ySense से पैसे कैसे कमाए?

ySense पर सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा अकाउंट क्रिएट करने से ही आपकी ID जनरेट होगी और तभी आपको टैक्स मिलेंगे।

अब ySense पर अकाउंट बनाना बहुत सरल है आपको ySense की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वह Join In के बटन पर क्लिक कर आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

आपको बस वहाँ अपना Email ID, नाम और पासवर्ड choose करना होगा।

अब आपके सामने यह बहुत सारे Offers दिख रहे होंगे आपको यहाँ ऑफ़ कोर्स Complete करना होगा। क्योंकि यह पेट ऑफ़र से जिस ऑफर्स को आप पूरा करते हैं उस ऑफर्स के आपको कुछ Reward मिलते हैं।

यहाँ आपको कुछ ऐप्स डाउनलोड करने को कहा जा सकता है या आपको Surveys को Complete करना पड़ सकता है और आपको कुछ फ़ॉर्म भी मिलेंगे जिन्हें आप fill कर सकते हैं

आप जितने आप Task Complete करोगे उतने ज़्यादा आपको Reward मिलेंगे और जितने ज़्यादा Reward उतना आप पैसे कमाने के सक्षम होंगे।

ySense के द्वारा withdrawal कैसे ले?

मैंने ऊपर जैसे आपको बताया उन Steps को फ़ॉलो कर आप ने Task Complete करके Reward को प्राप्त कर ली होंगे परंतु अब उस Reward को पैसों में convert करके बैंक में Withdrawal कैसा ले यह भी एक प्रश्न आता है।

तो आपको यह Reward को Reward points में मिलेगा और उसे आप Crypto Currency या बैंक में withdrawal ले सकते हैं और वह लेने के लिए आपको पहले अपना Payout में add करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *