WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shopico App से शॉपिंग करने पर पैसे कमाए | Earn 5% Cashback

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज के समय में Online Shopping करना किसे नहीं पसंद, लगभग सभी लोग घर से बाहर दुकान में जाकर शॉपिंग करना पसंद नहीं करते हैं। लोगों को इंटरनेट के जमाने में ऑनलाइन Shopping Platform Amazon, Myntra जैसी वेबसाइट से अपने कपड़े मंगाने का शौक हो गया है।

कुछ लोग अपने निजी काम में इतने व्यस्त होते हैं कि उनके पास वक्त नहीं मिलता इसलिए वह ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ Show-off करने के लिए ऑनलाइन चीजे खरीदने हैं।

अब लोग किसी भी कारण से ऑनलाइन शॉपिंग क्यों ना करें, इससे आप एक बहुत अच्छा लाभ उठा सकते हैं घर बैठे Shopico के सहायता से।

Shopico App क्या है?

Shopico ऐसा शॉपिंग एप्लीकेशन है जहां पर आप यदि किसी भी अन्य shopping platform द्वारा शॉपिंग करते हैं तो आपको Rewards और Cashback मिलते हैं।

Shopico एप्लीकेशन के अंदर ही आपको Myntra, Flipkart, Ajio जैसे बहुत सारे शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Integrated देखेंगे। यानी आप एक ही एप्लीकेशन के अंदर अन्य वेबसाइट के द्वारा शॉपिंग कर सकते हैं।

किसी भी प्रोडक्ट या कपड़ों का Price जो आपको Flipkart ऐप पर दिखेगा वही Price और वहीं same चीज आपको Shopico एप्लीकेशन में भी दिखाई देगा यहां आपको कोई Additional पैसे देने की जरूरत नहीं है।

Shopico ऐप के द्वारा पैसे कैसे कमाएं

जैसे कि मैं आपको ऊपर लेख में पहले ही बता चुका हूं की Shopico App के अंदर ही आपको फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स integrated दिखेंगे तो यहां से आपको बस शॉपिंग करना है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए मेरा एक दोस्त है रमेश, जिसे एक Samsung का मोबाइल Flipkart के द्वारा खरीदना है अब वह मोबाइल की कीमत ₹20,000 है।

अब यदि मेरा दोस्त वह फोन को डायरेक्ट Flipkart के द्वारा खरीदेगा तो उसे वह फोन 20,000 में ही पड़ेगा. परंतु यदि वह फोन Shopico के द्वारा Flipkart Integrated से Purchase करेगा तो उसे २ या ३ परसेंट (2-3%) का Cashback लगभग 500 से 1000 रुपए वापस मिलेगा।

Shopico मैं आप सिर्फ मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक Devices नहीं बल्कि किसी भी प्रकार की शॉपिंग कर सकते हैं। वह सारे प्रोडक्ट्स जो Myntra, Flipkart जैसी वेबसाइट पर उपलब्ध है वह आपको Shopico पर दखेंगे।

यह तो सिर्फ एक Method हुआ Shopico के द्वारा पैसे कमाने का, परंतु Shopico आपको और एक दूसरा मौका भी दे रहा है जहां पर आप बिना किसी प्रोडक्ट के खरीदे भी पैसे कमा सकते हैं।

Shopico पर आपको Premium के ऑप्शन पर क्लिक करना है, वहां आपको बहुत सारे Task मिलेंगे। जैसे आप Paytm पर अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

या फिर आप Angel पर अपना KYC करके 160 रुपए प्राप्त कर सकते हैं, Jupiter बैंक में अपना ऑनलाइन खाता ओपन करके ₹50 कमा सकते हैं।

Shopico Cashback Rewards Offer

Shopico आपको Flipkart के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट खरीदने पर 3 से 4% का कैशबैक।

Myntra पर 2% का कैशबैक और ऐसे बहुत से इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म से उन पर भी आपको कुछ कैशबैक देखने मिलेगा।

Shopico App Overview

App NameShopico: Earn Cashback
App CategoryeCommerce
Parent Companyshopico
User-Friendly InterfaceYes 
Reviews1k+
App Downloads100k+
Rating3.7
Refer codeTU9ZVIUVVV
Download LinkClick Here

Shopico के द्वारा Withdrawal कैसे लें

दोस्तों Shopico एप्लीकेशन पर आप ने काम तो कर लिया, फ्लिपकार्ट या कहीं से प्रोडक्ट भी खरीद लिया। Return Period खत्म होने के बाद आपका जो कैशबैक है वह मिल जाएगा।

अभी यदि आपने Flipkart से 1 तारीख को किसी प्रोडक्ट को खरीदा है, तो Flipkart का Return Policy 7 दिन का होता है, खरीदने के बाद आपके घर पर Delivery आ जाएगा. उसके 7 दिन बाद जब वह प्रोडक्ट का Return Period खत्म होगा उसके बाद आपके Shopico अकाउंट में आपको Cashback दिखेगा।

अब वह Cashback Withdrawal करने का तरीका भी बहुत आसान है, आपको Withdrawal Amount पर क्लिक करना है.

वह आपको ऊपर अपना UPI ID, कितना रुपया आपको Withdrawal करना है. Shopico के खास बात यह भी है की Shopico ऊपर आपको Minimum Withdrawal एक रुपए का है और Maximum Withdrawal 10,000 का है. यानी दूसरी एप्लीकेशन की तरह आपको ₹100 होने तक का इंतजार नहीं करना होगा, जैसे ही आपने कुछ पैसे Earn कर लिए आप इंस्टेंट Shopico से Withdrawal ले सकते हैं।

Shopico से आप Withdrawal अपने UPI, Paytm, GooglePay और बैंक ट्रांसफर जैसे जगह पर भी ले सकते हैं।

Shopico App Real or Fake

Shopico App PlayStore पर मौजूद है और यह ऐप Trusted भी है क्योंकि इस ऐप को मैं खुद personally use कर चुका हूं और इसे मैं Withdrawal भी लिए है। हालांकि इस ऐप से आप बहुत अधिक तो पैसे नहीं कमा सकते हैं परंतु आपकी Pocket Money निकल जाए उतने पैसे आप Shopico के द्वारा Earn कर सकते हैं।

Shopico ऐप को डाउनलोड कैसे करें

Shopico ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आपके पास एक Android फोन होना जरूरी है. क्योंकि यह एप्लीकेशन iOS यानी iPhones के लिए नहीं है।

Step 1: अपने फोन में Play Store ओपन करें और वहां सर्च बॉक्स पर Shopico नाम सर्च करें।

या फिर आप हमारे दिए गए Limk पर क्लिक करके भी Shopico ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 2: Shopico को open करें और वहां Signup with गूगल पर क्लिक करें।

आपका फोन में गूगल अकाउंट रहना जरूरी है, जैसे आप Signup with गूगल के बटन पर क्लिक करोगे वहां आपको अपना गूगल अकाउंट choose करना होगा और continue के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 3: आपका अकाउंट Shopico पर successfully Create हो गया, अब आपको अपने प्रोफाइल create करनी है और आपके कुछ पर्सनल डिटेल्स और UPI आईडी डालनी होगी।

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूं आपको मेरा यह Shopico ऊपर लिखा हुआ लेख पसंद आया होगा और Shopico से शॉपिंग करके और उनके Task को Complete कर पैसे कैसे कमाए यह भी आपको समझ में आ गया होगा।

मैं आशा करूंगा कि आप मेरे दिए गए लिंक से Shopico ऐप को डाउनलोड करें और मेरा Referral Code TU9ZVIUVVV का इस्तेमाल करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *